नशे में बेटे ने पिता की हत्या: मामूली बात को लेकर था विवाद, आरोपी गिरफ्तार

नशे में बेटे ने पिता की हत्या: मामूली बात को लेकर था विवाद, आरोपी गिरफ्तार
X
बलौदाबाजार जिले में एक बेटे ने मामूली विवाद में अपनी पिता की लाठी-डंडे से पीट -पीटकर हत्या कर दी।

कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक बेटे ने मामूली विवाद में अपनी पिता की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ धारा 103 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकाारी के अनुसार, मृतक का नाम 55 वर्षीय कामता प्रसाद कुर्रे था। वह ग्राम गातापार का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि, सोमवार 26 मई की रात को अपनी पत्नी के साथ किसी पारिवारिक बात को लेकर विवाद कर रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि, मृतक के छोटे पुत्र चंद्र शेखर कुर्रे ने गुस्से में आकर पास में रखे डंडे से अपने पिता की पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मां से कर रहा था विवाद
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच प्रारंभ की गई। घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किए गए और परिजनों के बयान दर्ज किए गए। पूछताछ के दौरान मृतक के छोटे पुत्र से संदेह हुआ है। इसके बाद सख्त से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध करना स्वीकारकर लिया। बताया जा रहा कि, घटना के समय उसके पिता नशे की हालत में थे। और घर में मां से विवाद कर रहा था। इसी दौरान उसने गुस्से में आकर डंडे से पिता की पिटाई कर दी, जिससे की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ धारा 103 के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story