नशे में धुत्त बुजुर्ग का हाई वोल्टेज ड्रामा: भारी बारिश के बीच राहगीरों को करता रहा परेशान, देखिए VIDEO

नशे में धुत्त बुजुर्ग ने बीच सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा
संतोष कश्यप-बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शराब के नशे में धुत्त एक बुजुर्ग ने शहर की सड़कों पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। बुजुर्ग तेज बारिश के बीच गाड़ियों के सामने सोता हुआ दिखा। इस दौरान उनकी हरकत से आस- पास के व्यापारी समेत राहगीर परेशान होते रहे। वहीं इस बीच मौके पर पहुंचे उनके परिजनों ने उठाने की कोशिश भी की। पर वह नशे में होने के कारण किसी की बात मानने को तैयार नहीं हुआ।
इस दौरान लोगों ने बुजुर्ग का विडियो बनाकर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि, हंगामा करने वाला बुजुर्ग बाबा छोटेलाल कन्नौजिया है जो वाड्रफनगर के करमडीहा गांव में झाड़ फूंक का काम करता है। वहीं इस दौरान हंगामे से तंग आकर व्यवसायियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मस्सक्तत के बाद शराबी बाबा को पकड़ कर परिजनों सौंपा।
बलरामपुर जिले में भारी बारिश के बीच एक बुजुर्ग बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा करता हुआ दिखा। शराब के नशे में धुत्त बाबा राहगीरों को परेशान करते रहे.@BalrampurDist #Chhattisgarh @balrampurpolice #haevyrain #DrunkGuy pic.twitter.com/sSZSqypH58
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 20, 2025
नशे में धुत्त युवक ने किया था हाई वोल्टेज ड्रामा
वहीं बीते दिनों अंबिकापुर के शहर के गांधी चौक पर शराबी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था। इस दौरान नशे में धुत्त युवक ने जमकर उत्पात मचाया। साथ ही सिग्नल पर गाड़ी चालक और राहगीरों को परेशान कर रहा था। वहीं युवक को जब ट्रैफिक पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो वह उनसे भी बहस करने लगा। मामले की सूचना पर गांधीनगर पुलिस की पेट्रोलियम टीम ने शराबी युवक को गिरफ्तार किया।
