शराबी कार चालक ने परिवार को रौंदा: मां- बेटी की मौत, पति मौत और जिन्दंगी के बीच कर रहा संघर्ष, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ड्राइवर

Place of incident
X

घटना स्थल पर पहुंचे विधायक रामकुमार टोप्पो 

बतौली क्षेत्र में नशे में धुत्त एक कार चालक ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया। हादसे में मां- बेटी की मौत को गई जबकि पिता जिन्दगी और मौत के बीच अभी भी जंग लड़ रहा है।

आशीष गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ का सरगुजा नेशनल हाईवे रविवार शाम खून से लाल हो गया। यहां पर शराब में धूत चालक ने बाइक में सवार पूरे परिवार को पीछे से रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। इस हृदय विरादक घटना से 2 वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर मौत हो गई जबकि मां ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

आपको बता दे कि, रविवारशाम 7.30 बजे नेशनल हाईवे- 43 मंगारी माझापारा के डेथ जोन में फिर दुखद घटना हो गया। आदर्श नगर सीतापुर निवासी परिवार विक्की तुरिया पिता रामसुंदर तुरिया, पत्नी लक्ष्मी, बेटी बेबी 2 वर्ष के साथ अपने ससुराल लुचकी अंबिकापुर से घर जा रहे थे। माझापारा पुलिया के समीप पहुंचे ही थे कि, पीछे से आ रही अर्टिगा कार ने जोरदार टक्कर मार दी।


नशे में धुत्त था ड्राइवर
कार सवार नशे में धूत सरगा सीतापुर निवासी शिवकुमार कुजूर ने लापरवाही करते हुए ड्राइव कर रहा था। इस दौरान वह बाइक सवार परिवार को रौंदते हुए सीतापुर की ओर मौके से फरार हो गया। यही नहीं कार चालक ने बाइक सवारों को20 मीटर तक घसीटा। इस दुखद घटना में 2 वर्षीय मासूम बेबी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल पिता का इलाज जारी है। घटना स्थल से फरार कार चालक शिवकुमार कुजूर ने सीतापुर में भी बाइक सवार को टक्कर मार दिया, जिन्हें मामूली चोटें आई है। सीतापुर पुलिस ने कार सहित आरोपियों को अपने गिरफ्त कर थाने में रखा है।

विधायक रामकुमार टोप्पो ने की मदद
घायल को दर्द से कहराते हुए 1 घंटे से एम्बुलेंस नहीं मिलने पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो मौके पर पहुंचे। इस दौरान टोप्पो ने घायल को एम्बुलेंस के माध्यम से अंबिकापुर मेडिकल अस्पताल भिजवाया। साथ ही रामकुमार टोप्पो ने फटकार लगाते हुए एम्बुलेंस के ड्राइवर सहित बीएमओ को तत्काल निलंबित करने जिला सीएचएमओ को फोन के माध्यम से अवगत कराया। उन्होंने कहा- इस प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story