नशा मुक्त भारत पखवाड़ा: पुलिस ने आमजन को किया जागरूक, नशीली दवाओं के दुरूपयोग, अवैध तस्करी को लेकर किया आगाह

Drug free India fortnight
X

आमजनों को जागरूक करते हुए पुलिस की टीम 

बतौली पुलिस ने नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत लोगों और छात्रों को जागरूक किया। इस दौरान नशे से दूर रहने और दूसरों को बचाने की जानकारी साझा की गई।

आशीष गुप्ता- बतौली। सरगुजा एसपी के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत थाना बतौली और कमलेश्वरपुर पुलिस ने ग्रामीणों और छात्रों कों जागरूक किया। इस दौरान पुलिस की टीम ने नशीली दवाओं के दुरूपयोग, अवैध तस्करी को लेकर उन्हें आगाह किया।

दरअसल, हर साल 26 जून को नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस मनाया जाता है। अंतराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस का मुख्य उद्देश्य अवैध मादक पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के संबंध में लोगों को जागरूक करना है। इसी क्रम मे अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ " नशा मुक्त भारत पखवाड़ा" अभियान चलाये जाने के दिशा निर्देश पुलिस मुख्यालय रायपुर से जारी किया गया है।


नशे के दुष्प्रभाव बताया गया
"नशा मुक्त भारत पखवाड़ा" कार्यक्रम में लोगों को नशीली दवाओं के दुरूपयोग, अवैध तस्करी उसके दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही नशा ना करने और नशे की आदत से अपने आस- पास के लोगों को छुटकारा दिलाने मे सहयोग करने के लिए भी आगाह किया है। वहीं पुलिस ने नशे के अवैध कार्यों मे लिप्त व्यक्तियों की सूचना थाना मे देने के लिए प्रेरित किया।

ये रहे मौजूद
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी, थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर उप निरीक्षक नवल दुबे, उप निरीक्षक संजय नाथ तिवारी, सहायक उप निरीक्षक डेविड मिंज, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता प्रधान आरक्षक फलेन्द्र पैकरा आरक्षक भगलू राम, आरक्षक धनेश्वर पैकरा, जेवियर बरवा, अर्जुन पैकरा मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story