चलती बस में ड्राइवर हुआ बेहोश: पेड़ से जा टकराई यात्री बस, 5 लोग हुए घायल

X
पेड़ से टकराई यात्री बस
By - Tarunaa Sahu |1 Sept 2025 9:38 AM
बालोद जिले में चलती हुई यात्री बस में ड्राइवर अचानक के बेहोश होने से बस पेड़ से जा टकराई। इस दौरान ड्राइवर समेत बस में सवार पांच लोग घायल हो गए हैं।
राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बड़ा हादसा होते- होते बच गया। यहां पर चलती हुई यात्री बस में ड्राइवर अचानक बेहोश हो गया। जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस दौरान ड्राइवर सहित 5 यात्री घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम सिकोसा के पास का है। जो बस पेड़ से टकराई उसकी स्पीड कम थी जिसके कारण बड़ी घटना टली। बस के अंदर 40 से अधिक यात्री सवार बताए जा रहे हैं। पायल ट्रैवल्स की बस बालोद से दुर्ग जा रही थी इसी बीच यह हादसा हुआ है।
