कांग्रेस ने किया PWD दफ्तर का घेराव: आए दिन हो रहे हादसों पर भड़के लोग, ब्रेकर और सड़क बनाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपते कांग्रेस के पदाधिकारी
राजा शर्मा- डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ शहर में मंगलवार को कांग्रेस ने बढ़ती सड़क दुर्घटना को लेकर स्थानीय PWD ऑफिस का घेराव किया। स्थानीय विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय राज सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने घंटों पीडब्लूडी ऑफिस का घेराव कर जम कर नारेबाजी की और अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ खैरागढ़ मुख्य मार्ग पिछले लंबे समय से सड़क दुर्घटनाओं के अंबर के चलते लगातार खून से लाल होती आ रही है। जिसके चलते लंबे समय से शहर की जनता में प्रशासन को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है, शहर की जनता लंबे समय से इस रोड में ट्रैफिक पुलिस, स्टॉपर और पीडब्ल्यूडी के द्वारा ब्रेकर निर्माण की मांग करती आ रही है। जनता की मांगों को ना सुनने की वजह से कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर आज स्थानीय हाई स्कूल चौक में चक्का जाम की चेतावनी दी थी। चक्का जाम को लेकर पुलिस प्रशासन ने आनन फानन में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करवाने के आदेश और स्टॉपर लगाने का आदेश भी दे दिया जिसके चलते चक्का जाम जैसी स्थिति नहीं बनी।
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ शहर में मंगलवार को कांग्रेस ने बढ़ती सड़क दुर्घटना को लेकर स्थानीय PWD ऑफिस का घेराव किया। कांग्रेस नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। pic.twitter.com/XtA1CDxcss
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 17, 2025
एसडीओ कुछ भी कहने से रहे बचते
PWD के एसडीओ ने ऐसे गम्भीर जनहित से जुड़े इस मुद्दे पर लगातार उदासीन रवैया अपना कर बैठे हुए थे। इस गम्भीर समस्या को देखते हुए स्थानीय विधायक एवं नवाज़ खान जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय राज सिंह के द्वारा सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित पी डब्लू डी ऑफिस का घेराव कर किया। प्रदर्शन पर बैठे कांग्रेसी लगातार इस मुख्य सड़क पर ब्रेकर निर्माण की मांग पर अड़े रहे। लेकिन एसडीओ पी डब्लू डी कुछ भी कहने से बचते रहे। इसके बाद राजनांदगांव जिला मुख्यालय से EE को प्रदर्शनकारियो के बीच आनन- फानन में आना पड़ा और उन्होंने जल्द ही इस सड़क पर ब्रेकर निर्माण करने का आश्वाशन दिया।
EE ने कठोर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
प्रदर्शनकारी लगातार एसडीओ के मुख्यालय में नहीं रहने का भी गंभीर आरोप लगाते रहे जिस पर EE ने एसडीओ को मुख्यालय में रहने की हिदायत देते हुए आने वाले समय में ऐसी शिकायत मिलने पर कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया है। डोंगरगढ़ खैरागढ़ मुख्य मार्ग पर बढ़ता ट्रैफिक का दबाव लगातार शहरवासियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। आए दिन यह सड़क तेज रफ्तार से दौड़ते बड़े वाहनों के कारण खून से लाल होती रहती है। प्रशासन भी अब तक इस जन समस्या को लेकर मुख दर्शक बना बैठा था।
