मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट चुनाव: 93 फीसदी लोगों ने किया मतदान, हार-जीत को लेकर लगे दांव

मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट चुनाव के प्रचार बाद आज शाम 4 बजे तक मतदान के साथ संपन्न हुआ
X

मतदान के लिए लाइन में लगे हुए मतदाता 

मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट चुनाव रविवार की सुबह 7 बजे से 8 घंटे तक तीनों श्रेणी के 2943 मतदाताओं में से 2760 मतदाताओं ने मतदान किया।

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में 15 दिन से चल रहे मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट चुनाव के प्रचार बाद आज शाम 4 बजे तक मतदान के साथ संपन्न हुआ। रविवार की सुबह 7 बजे से 8 घंटे तक तीनों श्रेणी के 2943 मतदाताओं में से 2760 मतदाताओं ने मतदान किया। देखा जाए तो पिछले कई वर्षों से चले आ रहे इस धर्मार्थ चुनाव पहली बार 93 प्रतिशत मतदान हुआ है।

जिसको लेकर भी इस धार्मिक चुनाव को लेकर समीकरण बैठाना दोनों ही पेनलों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। इस बार तीनों ही श्रेणी में मनोज अग्रवाल सेवा दल पेनल का पडला भारी होने की चर्चा ज्यादा सुनने को मिली। जबकि भैय्याजी पेनल, नारायण अग्रवाल पेनल भी अपनी जीत का दावा करते नजर आए। संरक्षण श्रेणी में 522 मतदाताओं में 491 मत, आजीवन श्रेणी में 884 मतदाताओं में 804 मत और साधारण श्रेणी में 1537 में 1465 मतदाताओं ने मतदान किया। बताया जा रहा है कि आजीवन श्रेणी में सेवा दल का पडला भारी है। साधारण श्रेणी में सेवा दल के साथ-साथ निर्दलीय ने भी दमखम दिखाया है। जबकि संरक्षण श्रेणी में कांटे की टक्कर होनी बताई जा रही है। कल प्रातः सुबह 7 बजे से शुरू होने वाली मतगणना को लेकर शहर में जीत-हार को लेकर जमकर दांव लगने की भी खबर सामने आई है। देखा जाए तो सट्टा बाजार में मनोज अग्रवाल सेवा दल पैनल के पक्ष में ज्यादा बाजार गर्म होने की जानकारी भी सामने आई।

प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था रही चाक- चौबंद
मंदिर चुनाव का मतदान शांति ढंग से संपन्न हुआ। हल्के वाद-विवाद के साथ आदिवासी समाज के धरना प्रदर्शन और मंदिर परिसर के आसपास तगड़ी पुलिस व्यवस्था के बीच मतदान सफलतापूर्वक हुआ। आदिवासियों ने उक्त चुनाव को लेकर अपनी मांग को आधार बनाकर धरना प्रदर्शन की आशंका को भी प्रशासन ने पूरी गंभीरता से लेते अपनी सहभागिता निभाई।

शिकायत के बाद बदलनी पड़ी सील
आज मंदिर चुनाव के मतदान के दौरान बैलेट पेपर में निशान बनाते वक्त सील के रबर फिसलने के कारण कई मतदाताओं को परेशानी होने की जानकारी सामने आई है। बताया जाता है कि शिकायत के बाद सील को बदलकर उसे तुरंत ठीक किया गया।

सीसीटीवी से रखी गई निगरानी
तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ बड़े पैमाने पर पुलिस सुरक्षा बल की निगरानी में मतदान संपन्न कराया गया। एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा, एसडीओपी आशीष कुजाम, तहसीलदार नीलकंठ सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story