रायखेड़ा गांव पहुंचे विधायक अनुज शर्मा: कई विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, बोले- ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ रही सरकार

MLA Anuj Sharma performing Bhoomi Pujan for development works
X

विकास कार्यों का भूमिपूजन करते विधायक अनुज शर्मा 

धरसीवा विधानसभा के विधायक अनुज शर्मा शनिवार को ग्राम रायखेड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने ग्राम रायखेड़ा में कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

सूरज सोनी-खरोरा। छत्तीसगढ़ के धरसीवा विधानसभा के विधायक अनुज शर्मा शनिवार को ग्राम रायखेड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें मिडिल स्कूल रायखेड़ा में साईकिल स्टैंड कार्य लागत 9.00 लाख रुपये, प्रार्थना शेड निर्माण कार्य लागत 20. लाख रुपये का लोकार्पण, सरस्वती शिशु मंदिर में नवीन भवन निर्माण कार्य लागत 10 लाख रुपये का भूमिपजन किया।

इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि यह भूमिपूजन ग्राम रायखेड़ा के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सीएम विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार मोदी की गारंटी में किये अपने वादों को पूरा करते हुए डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की जनता की आकाँक्षाओं अनुरूप कार्य कर रही है। हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं और अधोसंरचना निर्माण कार्यों से ग्रामों का समुचित विकास सुनिश्चित कर रही है और वहां निवासरत ग्रामीणजनों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ रही है।


जनता की समस्याओं का निराकरण करना हमारा लक्ष्य
उन्होंने आगे कहा कि, आज हमारे प्रदेश में पूर्ण पारदशिर्ता के साथ विकास और अधोसंरचना निर्माण के कार्य तेजी से पूरे किये जा रहें हैं और साधन एवं संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित होने से हमारे ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक प्रगति सुनिश्चित हुई है। हमें पूरा विश्वास है कि आज इन सभी विकास कार्यों से ग्रामवासियों को सुविधा मिलेगी और हमारा लक्ष्य एवं प्रयास भी यही है कि जनता की समस्याओं का समाधान कर विकास व उनका सशक्तिकरण करना।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story