पूर्व विधायक ने सीएम साय को लिखा पत्र: बोले- प्रदेश में शराब बंदी लागू कर देना चाहिए, नियमों की अनदेखी कर खोले जा रहे दुकान

MLA Devji Bhai Patel
X

धरसींवा क्षेत्र के पूर्व विधायक ने सीएम साय को लिखा पत्र

धरसींवा के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने सीएम साय को पत्र लिखकर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू करने की मांग की है। उन्होंने नियमों की अनदेखी कर शराब दुकान खोलने का भी आरोप लगाया है।

सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ के धरसींवा क्षेत्र के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने सीएम साय को पत्र लिखा है। यह पत्र प्रदेश में 67 नई शराब दुकानें खोलने के निर्णय पर पुनर्विचार करने के संबंध में है। पूर्व विधायक ने सीएम साय से आग्रह करते हुए पूरे प्रदेश में शराब बंदी लागू करने की भी मांग की है। उनका कहना है कि, प्रदेश में नियमों को ताक पर रखकर शराब दुकान खोले जा रहे हैं। साथ ही सरकार के इस निर्णय से जनता में भी आक्रोश है।

धरसींवा क्षेत्र के पूर्व विधायक ने कहा- उनके ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष रहते पूरे प्रदेश में 350 दुकानों को बंद कराया गया था। हमारी भाजपा सरकार ने 2010 से 2018 तक एक भी नई शराब दुकान नहीं खोला। भारत माता वाहिनी बनाकर गाँव- गाँव तथा प्रदेश में अवैध शराब बिक्री और नशा खोरी को बंद कराने में नारी शक्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था।

पंचायत राज अधिनियम का नहीं हो रहा पालन
देवजी भाई ने 67 नई दुकानों में पंचायत राज अधिनियम का पालन नहीं किये जाने का बात भी कही है। उन्होंने बताया कि, इन दुकानों को खोलने के लिए नियमतः ग्राम सभा का प्रस्ताव/अनुमति लेना चाहिए था लेकिन ऐसा न करके आबकारी विभाग शराब दुकान को थोपने का कार्य कर रहा है जिससे कि आम जनता में भारी आक्रोश है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story