मधुमक्खियों के हमले में युवक की मौत: कई जगह मारा डंक, इलाज के दौरान तोड़ा दम

भोजराज साहू - धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मधुमक्खियों के झुंड ने एक युवक पर हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम मुरली चावला था। वह ग्राम बनिया पारा का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि , गुरुवार की शाम को रुद्री रोड से होकर जा रहा था तभी अमलतास पुरम कॉलोनी के पास अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप ये घायल हो गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गय, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि, ज्यादा संख्या में मधुमक्खी का डंक लगने के कारण युवक की मौत हुई है।
ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार की मौत
इधर, बलौदाबाजार में रेत लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने से बाइक सवार की मौत हो गई। रेत से भरा ट्रैक्टर भी सड़क किनारे पलट गया। यह घटना पलारी थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एक बाइक सवार रेत लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रेत से भरा ट्रैक्टर भी सड़क के किनारे पलट गया। वहीं ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया।
लगातार जारी है अवैध रेत परिवहन का काम
बता दें कि, बलौदाबाजार जिले में अवैध रेत परिवहन का मामला रुक नहीं रहा है। सुबह 4 बजे से ही दर्जनों ट्रैक्टर महानदी से रेत लेकर निकलते हैं। इस पर पुलिस अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर सकी है।
