धमतरी ट्रिपल मर्डर: सभी आरोपियों के हाथों में था चाकू, पुलिस ने केवल एक बरामद किया

धमतरी ट्रिपल मर्डर : सभी आरोपियों के हाथों में था चाकू,  पुलिस ने केवल एक बरामद किया
X
धमतरी ट्रिपल मर्डर की घटना से आउटर क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने एक चाकू ही बरामद किया है।

धमतरी। ढाबे के सामने हुई ट्रिपल मर्डर की घटना से आउटर क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने एक चाकू ही बरामद किया है जबकि सभी आरोपी चाकू से लैस थे। नगरी रोड में सोमवार की रात्रि ग्राम भोयना के मथुराडीह मोड़ के पास स्थित अन्नपूर्णा ढाबा के सामने रायपुर के तीन युवकों की हत्या की घटना ने पुलिस पेट्रोलिंग को घेरे में खड़ा कर दिया है। वहीं पुलिस ने मंगलवार की सुबह तक हत्याकाण्ड में शामिल तीन नाबालिग सहित सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर मुख्य आरोपी गोपी दीवान के कब्जे से खंजरनुमा चाकू बरामद किया था। जबकि, घटनास्थल पर मौजूद मृतकों के एक दोस्त ने अपने तीनों दोस्तों पर चाकू से हमला होते देखा।

वहीं चाकू के वार से उनके दोस्तों की एक के बाद एक मौत होती चली गई। उन्होंने खूनी खेल खेल रहे सभी आठों आरोपियों के हाथों में चाकू देखा था जो दौड़ा-दौड़ाकर उसके दोस्तों को चाकू से मौत के घाट उतार रहे थे, जबकि शेष आरोपियों से चाकू बरामद न होना सवाल खड़ा कर रहा है। वहीं पुलिस जिले में क्राइम कंटोल करने सतत पेट्रोलिंग, होटल व ढाबा में अवैध शराब बिक्री की लगातार चेकिंग करने का दावा करती है, लेकिन ट्रिपल मर्डर की घटना शहर के आउटर क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग के दावों की पोल खोल रही है।

तीनों मृतकों को 8 जगह लगा था चाकू
इस खूनी घटना में आरोपियों ने पहले आलोक के चेस्ट व गर्दन पर चाकू मारा था। सबसे ज्यादा नितिन के शरीर में चार जगह चाकू मारा गया था। गर्दन, दायीं-बायीं पसली व चेस्ट में चाकू के गंभीर निशान मिले हैं। वहीं टायर दुकान तक दौड़ाकर सुरेश के शरीर पर दो जगह चाकू घोंपा गया था। प्राणघातक वार से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

तीन हत्याओं के दूसरे दिन फिर चला चाकू, युवक की हत्या
भोयना में हुए ट्रिपल मर्डर की घटना के दूसरे दिन फिर एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है। पुलिस आरोपी को हिरासत में ले आगे की कार्रवाई में जुटी है। परिजन व अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम भोथापारा मुरूमसिल्ली निवासी भागवत मरकाम पिता आनंदराम उम्र 30 वर्ष बोरवेल्स वाहन में काम करता था। रक्षाबंधन त्योहार पर राखी बंधवाने शनिवार को अपने घर भोथापारा आया था। मंगलवार को भागवत और लीलेश नेताम भोथापारा से धमतरी पहुंचे। ग्राम चिटौद में दोनों युवक बसंत किराना दुकान के पास खड़े थे। रात्रि लगभग 8 बजे किसी बात को लेकर भागवत और मनीष के बीच विवाद शुरू हो गया। तैश में आकर मनीष ने चाकू से भागवत के गले के नीचे प्राणघातक वार कर दिया। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में भागवत की मौत हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story