धमतरी पहुंचे सीएम साय: समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं, PM आवास की सौंपी चाबियां

CM Vishnu Deo Sai
X

मंच से लोगों का अभिवादन करते सीएम विष्णु देव साय

सुशासन तिहार के अंतिम दिन सीएम विष्णुदेव साय धमतरी के समाधान शिविर में उन्होंने पीएम आवास के हितग्राहियों को चाबी सौंपी, दिव्यांगों को उपकरण दिए और स्कूली छात्रों को ड्रेस बांटा।

भोजराज साहू- धमतरी। छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के अंतिम दिन शनिवार को सीएम विष्णु देव साय धमतरी पहुंचे और समाधान शिविर में शामिल हुए। जहां वो आम लोगों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान उनके साथ प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद हैं। शिविर के बाद सीएम श्री साय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे और दोपहर दो बजे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

पुरानी कृषि मंडी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम श्री साय ने पीएम आवास के हितग्राहियों को चाबी सौंपी, दिव्यांगों को उपकरण दिए और स्कूली छात्रों को ड्रेस बांटा। इसके साथ ही वे लोगों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनी। समस्याओं को सुनकर उन्होंने तत्काल इसका निराकण किया। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर सरकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया।

कल तोंगापाल में पहुंचे थे सीएम साय
उल्लेखनीय है कि, सीएम श्री साय ने शुक्रवार को सुकमा जिले के विकासखंड तोंगापाल में आयोजित शिविर में अचानक पहुंचे थे। अपने मुख्या का इस तरह अचानक पहुंचने से ग्रामीणों में अत्यंत उत्साह का संचार हुआ। वे मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर पारंपरिक नृत्य करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। मुख्यमंत्री समाधान शिविर में लोगों से योजनाओं की फीडबैक लेकर 16 करोड़ 25 लाख से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

सीएम साय ने दी सड़कों की सौगात
उन्होंने कुकानार से बढ़ाईपारा 4.80 किमी सड़क निर्माण हेतु 4 करोड़ 03 लाख 73 हजार, एल 53 चिंतलनार से किस्टारम 4.50 किमी सड़क हेतु 01 करोड़ 52 लाख 41 हजार, एल 80 बुरकापाल से तोकनपल्ली 3.86 किमी सड़क हेतु 01 करोड़ 24लाख 61 हजार, एल 67 मुकरम से तोंगपल्ली 5 किमी सड़क हेतु 01 करोड़ 24लाख 13 हजार की लागत से निर्माण कार्य किया गया है। इसके अलावा गादीरास से मानकापाल 12 किमी सड़क, 13 नग पुल पुलिया निर्माण हेतु 6 करोड़ 86 लाख 15 हजार, सुकमा दंतेवाड़ा 23 किमी से कासरगुड़ा 2 किमी सड़क निर्माण कार्य के लिए 01 करोड़ 34 लाख की लागत से निर्माण किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story