पालकों ने स्कूल में लगाया ताला: प्रधान पाठक पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगा रहे बच्चे, हटाने की मांग

पालकों ने स्कूल में लगाया ताला : प्रधान पाठक पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगा रहे बच्चे, हटाने की मांग
X

पालकों ने स्कूल में लगाया ताला

धमतरी जिले के माध्यमिक शाला बोकराबेड़ा में स्कूल खुलने के पहले दिन ही ग्रामीणों और पालकों ने स्कूल के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया।

अंगेश हिरवानी-नगरी। छत्तीसगढ़ में नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है। एक ओर बच्चे और पालक काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एक स्कूल खुलने के पहले दिन ही पालकों ने स्कूल के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया। यह पूरा मामला धमतरी जिले के नगरी वनांचल क्षेत्र के ग्राम बोकराबेड़ा माध्यमिक शाला का है। जहां स्कूल के मुख्य गेट में ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया।

इस दौरान स्कूली बच्चे, पालक और वहां पदस्थ शिक्षक करीब घंटे भर तक स्कूल के बाहर मौजूद रहे। ग्रामीणों ने वहीं जब डीईओ और बीईओ से फोन पर बात किए तो मौके पर सिहावा पुलिस प्रशासन के साथ नगरी बीआरसी पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों को आश्वासन मिला कि एक सप्ताह के अंदर उनकी मांग पूरा कर दिया जायेगा। तब कहीं जाकर पालकों ने गेट का ताला खोला फिर सभी बच्चे और शिक्षक स्कूल के अन्दर प्रवेश किए।

आश्वासन के बाद परिजनों ने खोला स्कूल का गेट
मामला ये है कि, ग्राम बोकराबेड़ा के माध्यमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक के अभद्र व्यवहार से ग्रामीण और स्कूली बच्चे परेशान थे। ग्रामीणों का आरोप है कि, यहां पदस्थ प्रधान पाठक बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार करते थे। इसे हटाने के लिए ग्रामीणों ने पूर्व में करीब दो वर्ष पहले मांग किया था। कुछ दिन के लिए अन्यत्र जगह अटैक कर दिया था, लेकिन अब पुनः फिर उसे इसी स्कूल में वापस भेज दिया गया है। इससे गुस्सा होकर ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर दिया। तालाबंदी और ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए अधिकारियों ने एक सप्ताह एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने की बात कही गईं हैं। वहीं आश्वासन मिला जिसके बाद स्कूल के गेट का ताला खोला गया और सभी बच्चे स्कूल के अन्दर गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story