भीषण सड़क हादसा: स्कॉर्पियो ने ट्रैक्टर को पीछे से मारी टक्कर, रिटायर्ड प्रिंसिपल की मौत, चालक की हालत नाजुक

Dhamtari, Road accident, Scorpio hits tractor, Retired principal dies, driver condition critical, Chhattisgarh
X

स्कार्पियो ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर

शानदार बने नेशनल हाइवे 30 पर बुधवार की देर रात एक स्कॉर्पियो कार ने पीछे से ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक की मौत हो गई है।

यशवंत गंजीर- कुरुद। धमतरी जिले में नेशनल हाइवे 30 पर डांडेसरा पेट्रोल पम्प के पास देर रात्रि भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक रिटायर्ड प्रिंसिपल मोहन लाल रात्रे की घटना स्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गुलशन रात्रे घायल हो गया। बताया जा रहा है कि, मृतक अपने नाती और नातिन को उनके मामा के घर धमतरी के तेलिनसती छोड़ने गया था और वापस लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गया।


मिली जानकारी अनुसार घटना बुधवार की दरम्यानी रात्रि करीब 11 बजे के आस पास की है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ट्रेक्टर को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जोरदार थी कि, स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। वही ट्रैक्टर ट्रॉली का पिछला टायर अपने उखड़ कर सड़क से दस फीट दूर जा गिरा। हादसे में स्कार्पियो सवार मोहन लाल रात्रे खिसोरा निवासी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गुलशन रात्रे गंभीर रूप से घायल है। जिसे कुरुद के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर रायपुर रेफर किया गया है।


करीब घण्टेभर स्टेयरिंग में फंसा रहा ड्राइवर
स्थानीय लोगो की माने तो स्कॉर्पियो वाहन की स्पीड काफ़ी ज्यादा थी। वहीं हादसा पेट्रोल टंकी के पास हुआ है, जहां हल्की सी टर्निंग है। ड्राइवर हाई स्पीड होने की वजह कार को कंट्रोल नहीं कर पाया और धान से भरे ट्रैक्टर को पीछे से ठोकर मार दी। ड्राइवर करीब एक घंटे स्टेयरिंग में फंसा रहा, जिसे कुरूद पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर स्कार्पियो के दरवाजे को काटकर बाहर निकाला और तत्काल नजदीक के कुरूद अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने घायल को रायपुर रेफेर कर दिया, डॉक्टरों के मुताबिक घायल ड्राइवर की हालात नाज़ुक बनी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story