पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 35 पौवा देशी शराब बरामद

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध शराब बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 35 पौवा देशी शराब बरामद
X

दो आरोपी गिरफ्तार

धमतरी जिले के पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

अंगेश हिरवानी- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 35 पौवा देशी शराब बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 3500 रूपए बताई जा रही है। इसके अलावा 570 रूपए कैश और जुमला 4070 रूपए जप्त की गई है। मामला कुरूद और चौकी बिरेक्षर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, जिले के नारी पुराना शराब भट्ठी के पास और कचना जयस्तंभ चौक के पास अवैध रूप से दो युवक शराब रखकर बेच रहे है। इसके बाद पुलिस ने दोनों जगहों मेें दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का नाम 35 वर्षीय प्रेमलाल सोनकर ग्राम नारी बाजार चौक कुरूद का रहने वाला है। 50 वर्षीय हीरालाल टंडन ग्राम कचना का रहने वाला है। दोनों लोगों के पास से कुल 35 पौवा देशी शराब बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 3500 रूपए बताई जा रही है। इसके अलावा 570 रूपए कैश और जुमला 4070 रूपए जप्त की गई है। फ़िलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story