बिच्छू के डंक से बच्ची की मौत: जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़ी थी, अस्पताल में गई जान

Magarlod Police Station
X

मगरलोड थाना

मगरलोड में एक बच्ची जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ी। लेकिन इसी दौरान पेड़ पर उसे एक जहरीली बिच्छू ने डंक मार दिया। अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

भोजराज साहू- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मगरलोड में एक बच्ची जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ी। लेकिन इसी दौरान पेड़ पर उसे एक जहरीली बिच्छू ने डंक मार दिया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह पूरा मामला मगरलोड थाना के अन्तर्गत का है।

मिली जानकारी के अनुसार, परसवानि गांव की सात साल की बच्ची खीलेश निषाद रोड किनारे स्थित पेड़ पर जामुन तोड़ने अपनी साथियों के साथ पेड़ पर चढ़ी। जहां उसे एक जहरीली बिच्छू ने डंक मार दिया। जिसके बाद गंभीर हालत में परिजनों ने मगरलोड उप स्वास्थ्य केंद्र ले गया। जहां से रिफर कर उसे धमतरी के एक निजी हॉस्पिटल लाया गया। जहां उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। आपको बता दें कि, इन दिनों जिले में बारिश हो रही है. जिसके चलते जहरीले बिच्छू निकल रहे हैं और लोगो को हानि पहुंचा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story