भीषण सड़क हादसा: पुल के डिवाइडर से टकराई कार, मां और बेटे की मौत

Mother-son died in accident
X

हादसे में मां और बेटे की मौत

शादी समारोह से वापस घर लौट रहा नगरी के पास बेलरगांव निवासी देवांगन परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में मां और बेटे की मौत गई।

अंगेश हिरवानी - नगरी। धमतरी जिले के नगरी में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे बेलरगांव निवासी देवांगन परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सिहावा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि, यह घटना 3 मई की रात्रि यानी बीती रात्रि 11 बजे घटी। बेलरगांव निवासी त्रिलोक देवांगन का परिवार दुर्ग शादी में शामिल होने गया था। जहा शादी से वापस लौटते वक्त गट्टासिल्ली- सिहावा रोड पर दुधावा मोड़ के पास क्रेटा कार अनियंत्रित होकर पुल के डिवाडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।


समाज में शोक की लहर
इस हादसे में दुर्घटना में त्रिलोक देवांगन की पत्नी श्रीमती प्रेमा देवांगन और बेटा राबिन देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सिहावा पुलिस घटनास्थल पहुंची और आवश्यक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नगरी सिविल अस्पताल भेज दिया है। घटना की खबर से देवांगन समाज के साथ ही पूरे गांव में शोक की लहर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story