6 साल पुरानी हत्या का खुलासा: सेप्टिक टैंक में मिले नरकंकाल की गुत्थी सुलझी, सौतेला पिता निकला हत्यारा

पुलिस ने मृतक के सौतेले पिता को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है
अंगेश हिरवानी-धमतरी। छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के ग्राम भोयना में स्थित एक गोदाम के सूखे सेप्टिक टैंक से मिले 6-7 साल पुराने नरकंकाल के रहस्यमय और चुनौतीपूर्ण मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस सनसनीखेज हत्या के मामले में मृतक का सौतेला पिता राममिलन गोड़ ही हत्यारा निकला।
हत्या के बाद शव को सेप्टिक टैंक में फेंका गया था
17 सितंबर 2025 को ग्राम कोटवार तोरण नागरची ने थाना अर्जुनी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक पुराने गोदाम के सेप्टिक टैंक में मानव खोपड़ी देखी गई है। जांच के दौरान मौके से अन्य सामानों के साथ नरकंकाल भी बरामद हुआ, जिसके बाद अज्ञात शव के संबंध में मर्ग कायम कर पुलिस ने गहन जांच शुरू की।
धमतरी के भोयना गांव में सेप्टिक टैंक से मिले 6-7 साल पुराने नरकंकाल की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक के सौतेले पिता को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। @DhamtariDist #Chhattisgarhnews pic.twitter.com/5Nw6i0kSdA
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 20, 2025
ऐसे हुआ खुलासा
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम भोयना निवासी राममिलन गोड़ से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि करीब 6-7 साल पहले नवरात्रि के दौरान सौतेले बेटे नंदू सोनी (23 वर्ष) से खाना को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में उसने नंदू की दीवार में सिर पटक कर हत्या कर दी और रात में ही शव को खींचकर पास के गोदाम के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया। शव को छुपाने के लिए उसने नायलॉन की रस्सी, साइकिल ट्यूब और सीमेंट पोल का इस्तेमाल किया ताकि शव सतह पर न आ सके।
आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल
पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी राममिलन गोड़ (उम्र 62) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई है।
पुलिस टीम को मिली सराहना
इस जटिल मामले को सुलझाने में अर्जुनी थाना प्रभारी और उनकी टीम निरीक्षक चंद्रकांत साहू, एएसआई उत्तम निषाद, आरक्षक राजेश साहू, प्रीतम ध्रुव और अन्य का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार और एएसपी मणिशंकर चंद्रा के मार्गदर्शन में टीम ने सराहनीय कार्य किया।