घर में घुसकर परिवार से मारपीट: हमले में एक की गई जान और अन्य घायल, सात आरोपी गिरफ्तार

accused in police custody
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

धमतरी जिले में पुलिस ने सामूहिक मारपीट एवं हत्या के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक ही परिवार पर हमला किया जिसमें एक की जान चली गई।

भोजराज साहू- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस ने सामूहिक मारपीट एवं हत्या के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ बिरेझर चौकी में 296 (ख),115 (2),351 (2),103(1) ,191(1), 191(3),331(8) बीएनएस.के तहत केस दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 28 जून की रात ग्राम कोडे़बोड थाना अंतर्गत एक गंभीर घटना में सात आरोपियों द्वारा एक ही परिवार पर लाठी, डंडा एवं धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में प्रार्थिया बिसनी बाई नवरंगे के पति कोमल नवरंगे की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, वहीं उनके पुत्र रंजित नवरंगे गंभीर रूप से घायल हुए, जिनका शासकीय अस्पताल कुरूद में उपचार जारी है।

पीड़ित ने थाने में दी शिकायत
प्रार्थिया द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, विवाद की शुरुआत गांव के ही सत्यम नागरची एवं करण यादव द्वारा मामूली सी शराब पीने की बात को लेकर उनके बड़े बेटे रमेश नवरंगे से हुई झड़प से हुई। इसके बाद रात्रि लगभग 11:00 बजे और दुबारा रात्रि 01:00 बजे, गांव के रामखिलावन नेताम, टोकेश साहू, करण यादव, रितिक गाड़ा, लकेश ध्रुव, सत्यम नागरची एवं ग्राम मरौद के टेकराम सतनामी, लाठी-डंडा व चाकू लेकर घर में घुसे और परिवारजनों पर गंभीर हमला कर दिया। हमले में कोमल नवरंगे को चाकू से गंभीर रूप से घायल किया गया, जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इस पूरे घटनाक्रम में प्रार्थिया सहित उनके पुत्र एवं बहू को भी गंभीर चोटें आई हैं। जिस पर बिरेझर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर शव पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई एवं चौकी बिरेझर के अपराध क्र.169/25 गंभीर धारा 296 (ख),115(2),351 (2),103(1),191(1),191(3),331(8) बीएनएस.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए 07 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है।

आरोपीगण का नाम-

1. सत्यम नागरची पिता केशव नागरची उम्र 24 वर्ष,साकिन कोड़ेबोड़।

2. रामखेलावन उर्फ राजा नेताम पिता फूलसिंह नेताम उम्र 32 वर्ष,साकिन ग्राम-कोड़ेबोड़।

3. लकेश ध्रुव पिता कुम्भकरण ध्रुव उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम-कोड़ेबोड़।

4. टोकेश साहू पिता लक्ष्मी नारायण साहू,उम्र 26 वर्ष,साकिन ग्राम-कोड़ेबोड।

5. टेकराम उर्फ टेकू अंसारी उर्फ टेकराम पिता स्व.कन्हैया लाल, साकिन ग्राम-मरौद।

6. करण यादव पिता प्रदीप यादव,उम्र 20 वर्ष, साकिन ग्राम-कोड़ेबोड़।

7. रितिक गाड़ा पिता रोहित सागर,उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम-कोड़ेबोड़।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story