जिला पंचायत अध्यक्ष कक्ष का लोकार्पण: जिले के प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा ने काटा फीता, अनेक जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

Minister Tank Ram Verma
X

जिला पंचायत अध्यक्ष कक्ष का लोकार्पण करते हुए मंत्री टंक राम वर्मा

धमतरी जिला मुख्यालय में सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के कक्ष का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा भी मौजूद रहे।

गोपी कश्यप-नगरी। धमतरी जिला मुख्यालय में सोमवार 19 मई को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक उपलब्धि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष कक्ष का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा ने विधिवत पूजन-अर्चन कर और फीता काटकर कक्ष का शुभारंभ किया।

इस गरिमामयी अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, धमतरी महापौर रामू रोहरा, धमतरी विधायक ओंकार साहू, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, पूर्व विधायक इंदर चंद चोपड़ा एवं रंजना साहू, जिला पंचायत सभापति अजय फत्ते लाल ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य गरिमा नेताम, वरिष्ठ भाजपा नेता कवींद्र जैन, रविशंकर दुबे, डेनिस चंद्राकर, कमल डागा, मनोहर मानिकपुरी, रामभुवन सार्वा, श्रीमती सोनी सार्वा, आर्यन सार्वा, आर्वी सार्वा, खेमेन्द्र साहू, प्रदीप सोन, परसराम साहू सहित अनेक कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर अविनाश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार एवं जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने भी समारोह में सहभागिता की।


अतिथियों ने कक्ष की महत्ता पर डाला प्रकाश
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष कक्ष की आवश्यकता और इसकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए इसे जनसेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी से कार्यक्रम में उत्साह और गरिमा का विशेष संचार देखने को मिला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story