गंगरेल डेम में डूबा, 13 दिन बाद दिल्ली में निकला: कर्ज से परेशान युवक ने रची अपनी ही मौत की साजिश, अब कानून के शिकंजे में फंसा

Dhamtari Debt-ridden youth plots death missing Gangrel Dam, found Delhi
X

युवक की तलाश करती हुई एसडीआरएफ 

कर्ज से परेशान युवक ने रची मौत की साजिश गंगरेल डैम दिल्ली में मिला

धमतरी। छत्तीसगढ़ के गंगरेल बांध से 25 मई को लापता युवक 12 दिन बाद दिल्ली में मिला है। माना जा रहा था कि, युवक बांध में डूब गया है लेकिन जांच में पाया गया कि, युवक जिंदा है। फिलहाल पुलिस उसे रुद्री थाना लेकर आई है। पूछताछ में उसने बताया कि, वह कर्ज के बोझ से परेशान था। इस वजह से उसने बांध में डूबने का नाटक किया और वहां पर अपना मोबाइल, कपड़े और चप्पल छोड़कर फरार हो गया। यह मामला रुद्री थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा निवासी हेमंत चंद्रवंशी (30) 24 मई को अपने एक कर्मचारी के साथ गंगरेल आया था। वह वहां पर एक रिसॉर्ट में रुका हुआ था। अगले दिन यानी 25 मई को वह अंगारमोती के पीछे नहाने गया और अपने कर्मचारी को कुछ सामान लाने भेजा। इसी बीच उसने अपना मोबाइल, कपड़ा और चप्पल बांध के पास छोड़ दिया और वहां से फरार हो गया।


इस तरह किया गुमराह
जब कर्मचारी वापस लौटा तो देखा कि, हेमंत वहां नहीं है लेकिन उसका सामान वहीं पर है। अनहोनी की आशंका से उसने इसकी सूचना रुद्री थाने में दी। शुरुआती जांच में डूबने की आशंका जताई गई। इसके बाद पुलिस गोताखोरों की मदद ली और रायपुर एसडीआरएफ टीम बुलवाई। लगातार पांच दिनों तक सर्चिंग अभियान चलाया गया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

दूसरे नंबर के कॉल डिटेल्स से हुआ मामले का खुलासा
इसके बाद पुलिस ने हेमंत के परिजनों से संपर्क किया और पूछताछ की तो पता चला कि, उसका एक और नंबर है। तब पुलिस ने उस नंबर के मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स की जांच शुरू की। इसी बीच हेमंत ने दूसरे नंबर से घरवालों को फोन किया और बताया कि, वह दिल्ली में है। वह कर्ज से परेशान है इस वजह से वह महीनेभर बाद वापस आएगा। हेमंत की कॉल डिटेल्स से पुलिस को उसका सुराग मिला। इस तरह 12 दिन बाद खुलासा हुआ है कि, हेमंत चंद्रवंशी दिल्ली में है। तब पुलिस ने उसे दिल्ली से पकड़ा और रुद्री ले आई।

इस तरह का कृत्य गंभीर अपराध
फिलहाल पुलिस इस फर्जीवाड़े और भ्रम फैलाने को लेकर आगे की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि, इस तरह का कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और युवक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story