बच्चों में बचत की ललक जगाने की अनूठी पहल: साहू दंपत्ति की पहल को कलेक्टर ने भी सराहा

बच्चों में बचत की ललक जगाने की अनूठी पहल
X

बच्चों में बचत की ललक जगाने की अनूठी पहल

धमतरी जिले के सेजेस सिंगपुर विद्यालय में ‘मैं हूं गुल्लक’ मिशन की एक अनोखी पहल की गई है। कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने इसकी प्रशंसा की।

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सेजेस सिंगपुर विद्यालय में ‘मैं हूं गुल्लक’ मिशन की एक अनोखी पहल की गई है। हर बच्चा एक बड़ा ख्वाब देखता है उस ख्वाब को पूरा करने लिए कड़ी मेहनत करता है परंतु जब उन्हें वास्तविकता का पता चलता है और उनकी गरीबी उनके सपनों की उड़ान में रोड़ा बन जाती है, तो ऐसे सपनों को धीरे-धीरे संजोने के लिए यह मिशन ‘मैं हूं गुल्लक’ की शुरुवात हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षिका रंजीता साहू एवं टुमनचंद साहू की अनोखी पहल शिक्षा में क्रांति ला सकती है। उन्होंने बताया कि, बचत से ही बदलाव संभव है। बचत करे और अपनी शिक्षा में निवेश करें। कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने इसकी प्रशंसा की।

मैं हूं गुल्लक, सपनों की उड़ान
यह आइडिया अपनी तीन बेटियों खुशिका, गरिमा और झलक से आया। जिन्होंने गुल्लक में पैसा इक्कठा कर दान कर दी। छोटे उम्र पर बड़ा संदेश दिया है। तुमनचंद साहू एवं रंजीता साहू द्वारा मिशन ‘मैं हूं गुल्लक’ चलाया जा रहा है। स्कूलों के बच्चों को एवं संस्थान को गुल्लक भेट कर बचत और संस्कार की शिक्षा भी दे रहे हैं।

स्कूल को स्मार्ट और मॉडर्न बनाने का लिया संकल्प
आदिवासी बहुल्य स्थित स्कूल सेजेस सिंगपुर मगरलोड धमतरी में गुल्लक मिलते ही बच्चों ने खुशी से शपथ ली। आगामी 26 जनवरी में स्वयं की बचत से 4 लाख रुपए फंड इक्कठा करके स्कूल को स्मार्ट और मॉडर्न बनाएंगे। आधुनिक कंप्यूटर लैब स्थापित करेंगे। कार्यशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रम रखेंगे। आने वाले समय में शिक्षा समर्पण और मेहनत से अपनी तकदीर और तस्वीर बदलेंगे।

प्राचार्य ने गुल्लक योजना को बहु आयामी मिशन बताया
साहू दंपति ने बताया गया कि हमें पूरी उम्मीद है कि, बच्चे अपने लक्ष्य को आसानी से पूरा कर सकते हैं। हमें यहां के समर्पित शिक्षकों, पालकों और बच्चों के साथ-साथ जन समुदाय से पूर्ण विश्वास है वे कामयाब जरूर होंगे। डॉ. वी.पी. चंद्रा प्राचार्य ने गुल्लक योजना को बहु आयामी मिशन बताया है। साहू दंपति को इस क्रांतिकारी मिशन को आगे ले जाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story