अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक: ओवरलोड के कारण हुआ हादसा, सड़क पर बिखरा कई क्विंटल धान

Dhamtari Accident Truck overturned overload several quintals paddy scattered
X

धमतरी बाईपास ओवरब्रिज में पव ट्रक

धमतरी जिले में बाईपास ओवरब्रिज में ट्रक पलट गया। ओवरलोड के कारण हादसा हुआ।

भोजराज साहू-धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बाईपास ओवरब्रिज में ट्रक पलट गया। ओवरलोड के कारण हादसा हुआ। ट्रक राजिम से धान लेकर धमतरी आ रहा था। हादसे के बाद सैकड़ों क्विंटल धान सड़क पर बिखर गया। बताया जा रहा है कि, चालक सुरक्षित है। यह घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र की है।


देर रात हुए हादसे का वीडियो आया सामने
वहीं धमतरी जिले से ही एक हादसे का लाइव सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। देर रात शहर के विंध्यवासिनी मंदिर के सामने रफ्तार का कहर देखने को मिला। इस दौरान कार चालक के तांडव से लोग बाल- बाल बचे। चालक ने अनियंत्रित कार से मंदिर के सामने खड़ी गाड़ी, नारियल, फूल दुकानों को टक्कर मार दी।

पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी ड्राइवर
घटना के बाद राहगीरों ने कार को रोककर आरोपी ड्राइवर को पुलिस के हवाले किया। कार चालक को नशे में धुत्त बताया गया। यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story