कार ने ग्रामीण को फुटबाल की तरह उछाला: लगभग 50 फीट दूर जाकर गिरा, CCTV में कैद हुई घटना

धमतरी जिले में पैदल चल रहे युवक को कार ने जोरदार टक्कर मार दी
X

युवक को कार ने मारी टक्कर 

धमतरी जिले में पैदल चल रहे युवक को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि, युवक 10 फीट उछल कर 50 फीट दूर जा गिरा।

भोजराज साहू- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पैदल चल रहे युवक को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक घायल हो गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि, युवक 10 फीट उछल कर 50 फीट दूर जा गिरा। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची जुटी भखारा पुलिस जांच में जुट गई है।

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर
नया रायपुर मार्ग पर ग्राम सुंदरकेरा में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मामला नवापारा थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

बीएसएफ के जवानों ने घायल युवक को सीपीआर देकर जान बचाई
इधर, नया रायपुर में एक युवक तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। रास्ते से गुजर रहे बीएसएफ के जवानों ने अपनी गाड़ी रोक कर युवक को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देकर जान बचाई। युवक को सीपीआर देने के बाद बीएसएफ के जवानों ने घटना की जानकारी डॉयल 112 को दी। डॉयल 112 के पहुंचने में देर होने पर जवानों ने युवक को एंबुलेंस की मदद से एक निजी अस्पतार उपचार के लिए रवाना किया। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना राखी थाना क्षेत्र की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story