घातक ट्रैक्टर हादसा: दुर्घटना में खोया एक मासूम जीवन, 14 साल के बुदेश की असमय मौत

14-year-old Budesh Sahu died
X

14 वर्षीय बुदेश साहू की ट्रैक्टर के पहिये में दबकर मौत हो गई


धमतरी जिले के देवपुर गांव में 14 वर्षीय बुदेश साहू की ट्रैक्टर के पहिये में दबकर मौत हो गई।

यशवंत गंजीर कुरुद। छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के ग्राम देवपुर में शनिवार 24 मई को एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। 14 वर्षीय बालक बुदेश साहू की ट्रैक्टर के पहिये में दबकर मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब 8:30 बजे के आसपास हुई, जब बुदेश अपने घर के प्रधानमंत्री आवास के निर्माण के लिए रेत लाने महानदी जा रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, बुदेश ट्रैक्टर के सामने मुंडी में बैठा हुआ था, जो अचानक फिसलकर ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया। इस दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर क्र. सीजी 05 एल 7927 को कुछ दिन पहले किराए पर लिया गया था और ड्राइवर के रूप में पंकज नामक व्यक्ति भी ट्रैक्टर में सवार था।


पुलिस पहुंची मौके पर, ड्राइवर को लिया हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर पंकज को हिरासत में ले लिया। ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है। मृतक का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को धमतरी के रक्तदान एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story