एक्शन में डिप्टी सीएम: कुम्हारी नगर पालिका के CMO निलंबित, शहरी क्षेत्रों में नालियों की सफाई के निर्देश

कुम्हारी नगर पालिका के CMO निलंबित, शहरी क्षेत्रों में नालियों की सफाई के निर्देश
X

डिप्टी सीएम अरुण साव 

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आतंकवाद, घुसपैठ, मानसून की तैयारी और प्रशासनिक अनियमितताओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी घोषणाएं कीं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार को विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर अपनी सख्त और स्पष्ट राय रखी है। चाहे सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतें हों, प्रदेश में बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला हो या नगरीय प्रशासन की लापरवाहियों हर विषय पर उन्होंने निर्णायक रवैया दिखाया।

बांग्लादेशी घुसपैठियों पर सरकार की कड़ी नजर

प्रदेश में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार इस पर कठोर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि, ऐसे व्यक्तियों को छत्तीसगढ़ में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके लिए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का गठन भी किया गया है, जो जल्द ही राज्यभर में सक्रिय कार्रवाई करेगी।

कुम्हारी नगर पालिका में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई

कुम्हारी नगर पालिका में अनियमितताओं पर कड़ा एक्शन लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने बताया कि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है, और बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि, नगरीय निकायों में किसी भी प्रकार की अनियमितता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मानसून से पहले नालों की सफाई

मानसून के पूर्व तैयारियों को लेकर उपमुख्यमंत्री ने सभी नगरीय निकायों को निर्देशित किया है कि, नालों की समय रहते सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि, नागरिकों को मानसून में किसी भी असुविधा से बचाने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है।

सीमा पर आतंकवाद के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' की बड़ी सफलता

भारत-पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन के मामले में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर के तहत 100 आतंकवादियों को मार गिराया गया। जो भारतीय सेना के अद्भुत शौर्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया कि सिंदूर सिर्फ साज नहीं, बल्कि सम्मान और संकल्प का प्रतीक है। पाकिस्तान के लिए यह एक युद्ध की तरह साबित होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story