प्रतापपुर जनपद सीईओ को हटाने की मांग: अध्यक्ष और सरपंचों ने खोला मोर्चा, दिया धरना

प्रतापपुर जनपद सीईओ को हटाने की मांग
X

प्रतापपुर जनपद सीईओ को हटाने की मांग

सूरजपुर जिले में सीईओ के कार्यशैली से नाराज होकर जनपद पंचयात की अध्यक्ष और ब्लॉक भर के सरपंच धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सीईओ के कार्यशैली से नाराज होकर जनपद पंचयात की अध्यक्ष और ब्लॉक भर के सरपंच धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सरपंचों ने इस संबंध में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और सरगुजा संभाग आयुक्त से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। यह मामला प्रतापपुर जनपद का है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारी नए सीईओ जय गोविंद गुप्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। जनपद पंचयात की अध्यक्ष सहित ब्लॉक भर के सरपंच धरने पर बैठे हैं। बता दें यह प्रदर्शन जनपद कार्यालय के गेट के बाहर दिया जा रहा है। कई बार कलेक्टर और शासन स्तर पर शिकायत कर चुके थे। पदग्रहण के बाद धरना प्रदर्शन कर हटाने की बात कर रहे हैं।

आंदोलनकारियों ने दी चेतावनी
इससे पहले भी सरपंच संघ के अध्यक्ष और कई सरपंच जिला पंचायत सदस्य के साथ वर्तमान जनपद सीईओ निपेंद्र सिंह को हटाने की मांग कर रहे थे। अब यह पूरा मामला भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई बन गई है। यह मामला प्रतापपुर जनपद का है। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर डॉ. निपेंद्र सिंह को पद से नहीं हटाया गया, तो सर्व आदिवासी समाज सूरजपुर जनपद कार्यालय का घेराव करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। बता दें कि सीईओ पर अभद्रता के आरोप लगाए गए हैं, जिससे क्षेत्र में आक्रोश है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story