मितानिनों का वादा निभाओ हल्ला बोल: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में शामिल करने की है मांग, सीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

मितानिनों का वादा निभाओ हल्ला बोल
कुश अग्रवाल-बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले की स्वास्थ्य मितानिन संघ ने मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकाली। अंततः अधिकारियों की समझाइश के बाद मितानिन संघ ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

मिली जानकारी के अनुसार, लगभग दो हजार मितानिनें बलौदा बाजार के दशहरा मैदान से लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली के लिए रवाना हुईं। रास्ते में प्रशासन और पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन मितानिनें कलेक्ट्रेट तक पहुंचने की जिद पर अड़ी रहीं।

2023 में किए गए वायदे नहीं हुए पूरे
मितानिनों का कहना है कि, चुनावी घोषणा पत्र 2023 में किए गए वायदे अब तक पूरे नहीं हुए। उन्होंने बताया कि, मितानिन कार्यक्रम, मितानिन प्रशिक्षक एवं हेल्प डेस्क कर्मियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में शामिल करने का वादा किया गया था, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ। इसके साथ ही मितानिनों को 50% मानदेय वृद्धि का वादा भी अधूरा है।
दो हजार मितानिनें बलौदा बाजार के दशहरा मैदान से लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली के लिए रवाना हुईं। मितानिन संघ ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. @BalodaBazarDist @vishnudsai #Chhattisgarh @HealthCgGov pic.twitter.com/ZE9kFfztSe
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 19, 2025
मितानिनों ने दी चेतावनी
उनका आरोप है कि वेब ब्लॉक स्तर पर एनजीओ के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा है, जिसे वे स्वीकार नहीं करेंगी और शासन को ठेका प्रथा समाप्त करनी होगी। प्रदर्शन के दौरान मितानिनों ने चेतावनी दी कि, यदि उनकी मांगे शीघ्र पूरी नहीं की गईं तो वे आगे और उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगी।
