नशामुक्त भारत अभियान: अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ कई बड़े आयोजन

नशामुक्त भारत अभियान
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संकल्प संस्कृतिक समिति, सामाजिक न्याय, अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित परियोजना राज्य स्तरीय समन्वय एजेंसी, छत्तीसगढ़ (SLCA) के द्वारा आयोजित किया गया।
इसमें तीसरी बटालियन और छत्तीसगढ़ डिफेंस अकादमी, रायपुर में क्षमता विकास और भाटागांव में जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को इस दिन से जुड़ी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि, नशीले पदार्थों के दुरुपयोग से कैसे बचा सकता है। नशामुक्ति के लिए उठाया गया छोटा-छोटा कदम भी महत्वपूर्ण होता है।

नशामुक्ति को लेकर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
इसके बाद संकल्प संस्कृतिक समिति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सहायता प्राप्त एकीकृत नशा मुक्ति सह पुनर्वास केंद्र (IRCA), आउटरीच ड्रॉप इन सेंटर (ODIC) और कम्युनिटी बेस्ड पियर लीड इंटरवेंशन (CPLI) द्वारा कैसे नशे से पीड़ित व्यक्ति की सहायता कर सकते हैं, जैसे महत्वपूर्ण जानकारियां भी सभी प्रतिभागियों को दी गई। इसके बाद सभी ने हस्ताक्षर अभियान में भी भाग लिया, जिसमें हस्ताक्षर के माध्यम से सभी ने "नशे को ना, जिंदगी को हां" के लिए सहमति प्रदान की।
कार्यक्रमों में ये रहे मौजूद
इन कार्यक्रमों में IRCA से अजय श्रीवास्तव, मनीष अवस्थी, शैलेश भगत, अरुण मिंज, मनोज मिश्रण, SLCA से सौरव तिवारी, नीरज साहू और मनीषा कुर्रे और CPLI से राजकमल रात्रे और जिज्ञासा पाल, ODIC से सुषमा सेन, विवेक बंजारे मौजूद रहे।
