दंतेवाड़ा पहुंचे मंत्री केदार कश्यप: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, राहत कार्य के लिये प्रशासन को दिए निर्देश

दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप बुधवार को दंतेवाड़ा प्रवास पर पहुंचे
X

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करते मंत्री केदार कश्यप 

दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप बुधवार को दंतेवाड़ा प्रवास पर पहुंचे। जहाँ उन्होंने अतिवृष्टी के कारण बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया।

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप बुधवार को दंतेवाड़ा प्रवास पर पहुंचे। जहाँ उन्होंने अतिवृष्टी के कारण बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। मंत्री केदार कश्यप ने भारी बारिश के कारण विकासखंड गीदम अंतर्गत ग्राम बागमुंडी- पनेड़ा क्षेत्र में स्थित नाले पर पुल का एक हिस्सा ढह जाने से जगदलपुर-दंतेवाड़ा-बीजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह बाधित हो गया था।

इस स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने प्रभारी मंत्री के दिशा निर्देश पर तत्काल युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। मंत्री केदार कश्यप ने भारी वर्षा से प्रभावित सड़कों और बाढ़ की स्थिति को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। निरिक्षण के दौरान दंतेवाड़ा कलेक्टर और जिला प्रशासन के आला अधिकारी उपस्थित रहे।


सीएम साय बाढ़ की स्थिति को लेकर चिंतित
निरिक्षण के दौरान मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय भी बस्तर संभाग में बाढ़ की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। दूरभाष के माध्यम से वे लगातार जानकारी ले रहे हैं। बस्तर के लोगों की सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों और राहत कार्य करने वाली सभी दलों को हाई अलर्ट पर रहने कहा गया है। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बस्तर में लगातार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

जिला प्रशासन और सहायता टीमें राहत कार्य में जुटी
उन्होने बताया कि पिछले कई दिनों से वे स्थानीय जिला प्रशासन के साथ नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए चर्चा कर रहा हूँ। जिला प्रशासन और सहायता टीमें सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार राहत कार्य में जुटी हुई हैं। हमारी सरकार बस्तर के बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story