सुलझी हत्या की गुत्थी: जादू-टोने के शक में हत्या करने के दो आरोपी गिरफ्तार

Dantewada, Jadu Tona suspected, Person murdered with tangia, two accused arrested
X

गिरफ्तार आरोपी 

दंतेवाड़ा जिले के मारजूम के जंगलपारा में हिड़मा पोडियामी नामक व्यक्ति की उसके ही घर के आंगन में धारदार टंगिया से हत्या कर दी गई थी।

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हत्या के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस से प्राप्त प्रेसनोट से मिली जानकारी अनुसार, दिनांक 14 मई की रात्रि करीब 11 बजे ग्राम मारजूम के जंगलपारा में प्रार्थी बोड्डा पोडियामी के पिता हिड़मा पोडियामी की उनके ही घर के आंगन में धारदार टंगिया से हत्या कर दी गई थी।

जादू-टोने के शक में हुई हत्या
प्रार्थी द्वारा थाना कटेकल्याण में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपी गुड्डी मुचाकी (उम्र 27 वर्ष) एवं नंदू मुचाकी (उम्र 25 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम मारजूम, पर बीएनएस की धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध क्रमांक 16/2025 दर्ज किया गया। दरअसल पूर्व रंजिश एवं जादू-टोने के शक के चलते हुई इस हत्या में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को 15 मई को गिरफ्तार किया। जिन्हें न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा में भेजा गया है।

एसपी के सख्त निर्देश
एसपी गौरव राय के दिशा-निर्देशन में, एएसपी स्मृतिक राजनाला, पूजा कुमार, रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन और एसडीओपी कमलजीत पाटले के दिशानिर्देश में आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही पूर्ण हुई।

इनकी रही प्रमुख भूमिका
इस पूरे सफल कार्यवाही में उपनिरीक्षक भीमसेन भारती, सहायक उपनिरीक्षक पूनमसाय धुर्वा, लच्छाराम भोगामी, आरक्षक कृष्णा सिन्हा, उमा शंकर ठाकुर, महिला आरक्षक रामबती एवं सीएएफ स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर आम जनता का विश्वास और सुदृढ़ हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story