बीटीओए में वार्षिक चुनाव का शंखनाद: गौतम पैनल ने माँ दंतेश्वरी का दर्शन कर दाखिल किया नामांकन

दंतेवाड़ा में ट्रक मालिकों की बैलाडीला ट्रक ऑनर्स एशोसिएशन के वार्षिक चुनाव की तारीख घोषित हो गई
X

माँ दंतेश्वरी का दर्शन करने पहुंचे गौतम पैनल के प्रत्याशी 

दंतेवाड़ा में ट्रक मालिकों की बैलाडीला ट्रक ऑनर्स एशोसिएशन के वार्षिक चुनाव की तारीख घोषित हो गई है। आज गौतम पैनल ने दर्शन कर नामांकन दाखिल किया।

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में ट्रक मालिकों के लिये बने सबसे बड़े यूनियन बीटीओए (बैलाडीला ट्रक ऑनर्स एशोसिएशन) के वार्षिक चुनाव की तारीख घोषित होते ही चुनावी माहौल सरगर्म हो गया। इस बार वार्षिक चुनाव में उमेश सिंह गौतम अध्यक्ष पद के लिये चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।

सोमवार को नामांकन डालने से पूर्व श्री गौतम अपने समर्थकों के साथ आज सबसे पहले बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी का आशीर्वाद अपनी जीत के लिये लेने पहुँचे थे। जिसके बाद तमाम समर्थकों के साथ नामांकन बैलाडीला दफ्तर में दाखिल किया। आपको बता दें कि, बीटीओए में ट्रक मालिक वार्षिक चुनाव कर व्यवस्थाओं का संचालन जीते हुये प्रत्याशियों से करवाते है।

5 अगस्त तक रखी गई है नाम वापसी और स्कूटनी
उल्लेखनीय है कि, बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की 25 जुलाई को बैलाडीला सभागार में आयोजित आमसभा में संस्था के सभी सदस्यों ने एक मत से अगामी 13 अगस्त को बीटीओए के वार्षिक चुनाव करवाने पर मुहर लगाई थी। 13 अगस्त को होने वाले बीटीओए के एक वर्षीय चुनाव के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार 3 अगस्त को प्रत्याशियों को नामांकन पत्र 4 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल और 5 अगस्त को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटन किया जाएगा।नाम वापसी और स्कूटनी की तिथि भी 5 अगस्त ही रखी गई है। साथ ही सभी सदस्यों की सहमति से चुनाव अधिकारी के द्वारा एक चुनाव संचालन समिति का भी गठन किया गया है।

इन्होने किए माँ दंतेश्वरी के दर्शन
इस चुनावी दौर में उमेश सिंह गौतम के पैनल के सचिव पद के उम्मीदवार आकाश गोयल, उपाध्यक्ष पद के लिए राहुल असरानी एवं दीपक बढ़ई, कोषाध्यक्ष पद के लिए मनीष नायक, सह सचिव पद के लिए वैभव गौरांग साहाc और अविनाश कर्माकर ने अपने समर्थकों के साथ देवी माँ दंतेश्वरी के दरबार पहुँचे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story