जलमग्न हुआ दंतेवाड़ा: उफान पर नदी-नाले, आवागमन बाधित, लोग परेशान

बस्तर संभाग में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है
X

जलमग्न हुआ दंतेवाड़ा 

बस्तर संभाग में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह जलभराव से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं नेशनल हाइवे बंद हो गया है।

यामिनी पांडे-दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह जलभराव से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई। इससे जगदलपुर- बीजापुर और बचेली मार्ग बाधित हो गया है। नेशनल हाइवे बंद है। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने संभाग के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि, मंगलवार 26 अगस्त को सुबह से ही बस्तर संभाग में मूसलाधार बारिश हुई। लगातार हुई बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव हो गया इससे जगदलपुर-बीजापुर और बचेली मार्ग बाधित हो गया है। वहीं बास्तानार-बंजारिन घाटी के बीच भूस्खलन की स्थिति निर्मित हो गयी है। पुलिस लाइन कारली में भी जलभराव होने से लोग फंस गए हैं। डंकिनी नदी में आए बाढ़ ने छोटे-बड़े दोनों पुलियों को डूबा दिया है। पानी एसपी कार्यालय दंतेवाड़ा तक पहुंच गया है। वहीं महादेव जोड़ी में भी जलभराव हो गया है। इसके अलावा झोड़ियाबड़म पुल भी डूब चुका है। ऐसे में दैनिक कार्य में गए हुए लोग फंस गए हैं।

आपदा प्रबंधन जिला प्रशासन दंतेवाड़ा ने जारी किया अलर्ट
आपदा प्रबंधन जिला प्रशासन दंतेवाड़ा ने अलर्ट जारी कर दिया है। जगह-जगह पुलिस की टीम तैनात है। लोगों से अपील की जा रही है कि, वे सावधान और सुरक्षित रहें। जिला प्रशासन दंतेवाड़ा ने मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 07856-252412 जारी किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story