दंतेवाड़ा में रक्षाबंधन पर अनूठा आयोजन: दंतेश्वरी फाइटर कमांडो और आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा को बांधी राखी

डिप्टी सीएम विजय शर्मा को दंतेश्वरी फाइटर महिला कमांडो और आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों ने बांधी राखी
लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा दंतेवाड़ा जिले में आयोजित रक्षाबंधन के कार्यकम में शामिल हुए। इस अवसर पर दंतेश्वरी फाइटर महिला कमांडो और आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों ने राखी बांधी। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि, बस्तर में रक्षाबंधन का यह अवसर केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि सामाजिक जुड़ाव और स्थायी शांति का प्रतीक है।

इस दौरान वनमंत्री केदार कश्यप, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास भीम सिंह, बस्तर कमिश्नर, आईजी बस्तर रेंज समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने भी राखी बंधवाई। आयोजन में सुरक्षा बलों के जवान और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिन्होंने इस अनूठे क्षण का साक्षी बनकर बस्तर में भाईचारे की एक नई मिसाल कायम की।
पहले नक्सल संगठन में हथियार के साथ जंगलों में घूमा करते थे.
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) August 9, 2025
अब खुद नक्सलवाद के खात्मे के लिए ऑपरेशन में जाते हैं।
‘दंतेश्वरी फाइटर’ महिला कमांडो की बहनों और नक्सली संगठन से पुनर्वास करने वाली दीदियों ने मुझे और कैबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप जी सहित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों… pic.twitter.com/0O4wujtSb5
साहसी बहनों के साथ रक्षाबंधन - विजय शर्मा
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सोशल मीडिया में रक्षाबंधन पर्व की तस्वीरे साझा की है। उन्होंने लिखा- पहले नक्सल संगठन में हथियार के साथ जंगलों में घूमा करते थे.अब खुद नक्सलवाद के खात्मे के लिए ऑपरेशन में जाते हैं।‘दंतेश्वरी फाइटर’ महिला कमांडो की बहनों और नक्सली संगठन से पुनर्वास करने वाली दीदियों ने मुझे और कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप जी सहित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को राखी बांधकर विश्वास और शांति का सशक्त संदेश दिया। ऐसी साहसी और प्रेरणादायक बहनों के साथ मनाया गया इस बार का रक्षा बंधन!
