चाकूबाजों के खिलाफ पुलिस का अभियान: बलौदाबाजार पुलिस ने जब्त किए दो दर्जन चाकू

चाकू जब्त
X

ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगाए गए चाकू को पुलिस ने किया जब्त  

बलौदाबाजार पुलिस ने जिले में चाकूबाजी की घटनाओं पर लगाम कसने की कोशिश शुरू की है।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में पुलिस ने ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाए जा रहे चाकू और धारदार हथियारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस विशेष अभियान के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार अभिषेक सिंह ने बताया कि, साइबर सेल की टीम ने अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मीशो समेत अन्य ऑनलाइन शॉपिंग साइट से चाकू मंगाने वालों की जानकारी जुटाई गई है।

बरामद किए 24 चाकू और अन्य धारदार हथियार
अभियान के दौरान अब तक कुल 24 चाकू एवं अन्य धारदार हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि अधिकतर चाकू घरेलू उपयोग के नाम पर मंगाए गए थे, लेकिन सुरक्षा और शांति व्यवस्था के दृष्टिकोण से इन पर निगरानी रखी जा रही है।

रखी जाएगी लगातार निगरानी : पुलिस
अधिकारियों का कहना है कि, कई मामलों में अपराधों में उपयोग किए गए हथियार इन्हीं ऑनलाइन साइट्स से मंगाए जाते रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर युवा वर्ग द्वारा चाकू लेकर फोटो और वीडियो अपलोड करने की प्रवृत्ति भी देखी गई है, जिससे आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा मिलता है। पुलिस ने बताया कि, ऐसे मामलों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और बिना वैध कारण धारदार हथियार मंगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story