CSC का 16वां स्थापना दिवस: धमतरी के नौकंज कुमार को सर्वाधिक डिजिटल लेनदेन करने पर मिला सम्मान

Most Digital Transaction Award
X

नौकंज कुमार को सम्मानित करते हुए मंत्री विजय शर्मा 

धमतरी के नौकंज कुमार को राज्य में दूसरा सर्वाधिक डिजिटल लेनदेन करने पर सम्मानित किया गया। रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने यह सम्मान दिया।

यशवंत गंजीर- धमतरी। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के 16वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मंत्री विजय शर्मा ने अटल पंचायत डिजिटल सेवा केंद्र योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित कॉमन सर्विस सेंटर विलेज को सम्मानित किया। जिसमें धमतरी जिले के ग्राम पंचायत अछोटा के नौकंज कुमार को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में धमतरी जिले के ग्राम पंचायत अछोटा में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर द विलेज एंटरप्रेन्योर नौकंज कुमार को सम्मानित किया गया। उन्होंने अप्रैल 2025 से जुलाई 2025 तक लेनदेन कर राज्य में दूसरा सर्वाधिक डिजिटल ट्रांजेक्शन दर्ज किया है। इस उपलब्धि पर धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने नौकंज कुमार को बधाई दीं। उन्होंने कहा कि ऐसी पहल डिजिटल छत्तीसगढ़ की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी और अन्य पंचायतों को भी प्रेरणा देंगी।

सीएम साय ने किया था योजना का शुभारंभ
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 24 अप्रैल 2025 को अटल पंचायत डिजिटल सेवा केंद्र योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवनों में सीएससी के माध्यम से डिजिटल सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजनाओं और डिजिटल सेवाओं की सीधी पहुंच सुनिश्चित हो रही है। इस योजना के तहत प्रदेश की 1 हजार 460 ग्राम पंचायतों में अब ग्रामीणों को नगद भुगतान, बिल, पेंशन, बीमा जैसी सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story