सनकी आशिक की करतूत: युवती के घर पहुंचकर परिजनों से मारपीट कर की चाकूबाजी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

Durg News , Chhattisgarh News In Hindi , Supela police, Crazy lover
X
दुर्ग जिले में एक सिरफिरे आशिक ने युवती के घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। हंगामे से मन नहीं भरा तो युवती के परिजनों से मारपीट कर चाकूबाजी की।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सिरफिरे आशिक ने युवती के घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। हंगामे से मन नहीं भरा तो युवती के परिजनों से मारपीट कर चाकूबाजी की। जिससे युवती के परिवार से 3 लोग घायल हो गए। इसके साथ ही आरोपी को भी चोटें आई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला सुपेला थाना क्षेत्र के फरीद नगर का है।

बताया जा रहा है कि, युवती ने उससे बातचीत करने से इनकार किया। इसी बात से नराज होकर युवक ने युवती के परिवारवालों पर जानलेवा हमला कर दिया। युवती और उसकी मां का मोबाइल नंबर भिलाई के रूंगटा कॉलेज के एक सोशल मीडिया पेज पर सार्वजनिक कर दिया गया था। इसी को लेकर बीती रात को दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि, युवक ने युवती के परिवारवालों पर जानलेवा हमला कर दिया।

सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल

यह घटना आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीपी फुटेज में आप देख सकते है कि, दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा है। एक युवक महिलाओं से उग्र व्यवहार करता दिखा रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story