गौ- वंश की मौत: दो पशु मालिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सड़क पर गायों को छोड़ने का है आरोप

cattle owners
X

गिरफ्तार पशु मालिक कमलेश्वर वर्मा और विजय वर्मा

बिलासपुर जिले की पुलिस ने गायों की मौत मामले में दो पशुपालकों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर हादसे के तीसरे दिन पुलिस ने कार्रवाई की है।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नेशनल हाईवे पर हुए गायों की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने पहली बार पशु मालिकों पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने लापरवाही से सड़क पर गायों को छोड़ दिया था। जिसके चलते हादसे में 19 गौवंश की मौत हो गई।

गायों के मौत मामले में थाना चकरभाठा पुलिस ने BNS की धारा 291 के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने दो पशुपालकों 75 साल के कमलेश्वर वर्मा और 62 साल के विजय वर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने NH-49 हादसे के तीसरे दिन गिरफ्तारी की है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की गई है।

16 मवेशियों की हुई थी मौत
गुरुवार को नेशनल हाईवे पर दौड़ रहे तेज रफ़्तार वाहन ने16 मवेशियों को रौंद दिया था। इस दौरान 16 में से 15 गौ- वंशों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गाय गंभीर रूप से घायल है। जिले में एक महीने के भीतर 50 से अधिक गौ- वंशों को रौंदने की घटना सामने आई है। यह घटना जिले के सरगांव के लिमतरा में हुई थी। वहीं मामले को लेकर हाईकोर्ट में लगाई गई जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की गई। इस दौरान गौ- वंशों की मौत पर हाईकोर्ट ने अपनी नाराजगी जताई है।

कोर्ट ने मांगा जवाब
मामले में नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से अगस्त तक हाईकोर्ट ने शपथपत्र में जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने यह भी पूछा कि, गौ- वंशों की मौत पर क्या एक्शन लिया गया है। साथ ही नेशनल हाईवे पर शाइन बोर्ड नहीं लगे होने पर भी कोर्ट ने सुनवाई की। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच में मामला लगा था। वहीं घटना के बाद से ही गौ- सेवकों में भारी आक्रोश देखने को मिला था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story