फिर पैर पसार रहा कोरोना: प्रदेश में अलर्ट जारी, मेकाहारा अस्पताल में OPD शुरू करने का फैसला

Corona virus
X

कोरोना वायरस 

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल इसी सिलसिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे।

रायपुर। देशभर में कोरोना एक बार फिर पैर पसारता दिख रहा है। फिलहाल कोरोना के 257 मामले सामने आ चुके हैं। कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र, तमिलनाड़ु, गुजरात और केरल से कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसे लेकर छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे। कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे।

वहीं रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में शुक्रवार से OPD शुरू करने का फैसला लिया गया है। तैयारियों को लेकर अस्पताल में बैठक हुई। मरीजों के इलाज, दवा, बेड, ऑक्सीजन, पीपी कीट और सैंपल जांच की सुविधा समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई। विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम भी गठित की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story