कंटेनर में लगी आग: फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू, इलाके में मची अफरा- तफरी

fire
X
कंटेनर में लगी अचानक आग 
कोरबा जिले में एक कंटेनर में अचानक आग लगने से अफरा- तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक कंटेनर में अचानक आग लग गई। इस दौरान इस दौरान आस- पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।आग की लपटे इतनी तेज थी की देखते ही देखते कंटेनर धू-धू कर जलने लगा। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। जिसके बाद टीम मौके पर आग पर काबू पाया।

दरअसल, यह पूरा मामला चांपा थाना क्षेत्र सिवनी गांव के पास है। जहां पर एक कंटेनर वाहन में अचानक आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी की वाहन पूरी तरह जल गई। इसके बाद मामले की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। वहीं आग कैसे लगी इसके कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story