बारिश ने बढ़ाई कांग्रेस की चिंता: खड़गे की सभा स्थल के तीन बड़े डोम में भरा पानी, व्यवस्थित करने में जुटे कार्यकर्ता

Meeting Venue
X

कांग्रेस के सभा स्थल में भरा बारिश का पानी

कांग्रेस की किसान-जवान-संविधान सभा से पहले बारिश ने चिंता बढ़ा दी है। साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम स्थल पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है जिसके चलते कार्यकर्ताओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी बीच राजधानी में लगातार हो रही बारिश ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है। वहीं बारिश के बीच भारी भीड़ जुटाने की चुनौती होगी। बस्तर और सरगुजा से भी खड़गे की सभा में लोग शामिल होने के लिए आयेंगे।

दरअसल, रायपुर में आज कांग्रेस का किसान-जवान-संविधान सभा आयोजित होगी। इस दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर आयेंगे। लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा स्थल के तीन बड़े डोम में भी पानी भर गया है। वहीं कर्मचारी पानी खाली करने में जुट गए हैं। कार्यकर्ताओं के बैठने की जगह पर पानी भर गया है। रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित होगी। जहां पर 10 हजार से ज्यादा लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है।


पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की लेंगे बैठक
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 11:45 बजे रायपुर विमानतल पहुंचेंगे। जहां से दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक साइंस कॉलेज मैदान में होने वाली सभा में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों, जवानों से संवाद करेंगे और संविधान की रक्षा के मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक लेंगे। सभा के बाद शाम 5 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story