दिल्ली दौरे पर पीसीसी चीफ दीपक बैज: बोले - राज्य सरकार हर मुद्दे पर फेल

PCC Chief Deepak Baij
X

भाजपा सरकार हर मामले में फेल -दीपक बैज

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए हैं। इस दौरान वे प्रदेश प्रभारी पायलट से मुलाकात कर कई विषयों पर चर्चा करेंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए हैं। बैज दिल्ली में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात करेंगे। दिल्ली जाने से पहले उन्होंने कहा- प्रदेश के संबंध में एक डेढ़ महीने की प्रक्रिया पर चर्चा होगी।आज लगभग डेढ़ महीने बाद दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। संगठन के महामंत्री केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी पायलट से मुलाकात होगी।

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा- छत्तीसगढ़ प्रदेश में मुद्दों की कमी नहीं है। हर मामले में सरकार फेल है। अभी बरसात का मौसम है इसके बाद उनका दौरा संभावित है। 2025 के अंत तक बड़े मुद्दों पर कुछ रणनीति बनाएंगे। कांग्रेस के संगठन पर भाजपा के बयानों को लेकर पीसीसी चीफ ने पलटवार किया। बैज ने कहा- भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकारिणी ला नहीं पा रही है। दो से तीन मंत्री तक बना नहीं पा रहे है, वही कांग्रेस के संगठन का काम नहीं रुका है।

आदिवासियों के साथ केवल दिखावा- बैज
बैज ने कहा- दो महीना में ही कांग्रेस को पूरी तरीके से मजबूत कर देंगे। भाजपा पहले खुद के गिरेबान में झांक कर देखें। आदिवासी दिवस को लेकर फिर सियासत गरमा गई है। बैज ने आदिवासी दिवस मनाने को लेकर पीसीसी चीफ ने भाजपा को घेरा है। बैज ने कहा- सरकार का चाल चरित्र चेहरा सब उजागर है। आदिवासी मुख्यमंत्री रिमोट कंट्रोल हो चुके हैं। जल जंगल जमीन को उजाड़ने का काम करें। आदिवासी कोटे से बने मुख्यमंत्री अगर वह आदिवासी दिवस नहीं मनाएंगे तो दुर्भाग्य है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के आदिवासियों का अपमान और बहिष्कार है। आदिवासियों के साथ केवल दिखावा है।

विजय शर्मा के दौरे पर बैज ने कसा तंज
बैज ने बिजली बिल हाफ योजना संशोधन को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा-आम जनता से जुड़ा हुआ होता है इसको लेकर पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन होंगे। गृह मंत्री विजय शर्मा के दिल्ली दौरे पर पीसीसी चीफ का तंज कसते हुए बोले- गृह मंत्री जी को सबसे पहले ये बताए। घुसपैठिए और पाकिस्तान से ड्रग आ रहे हैं। इस पर ध्यान देना चाहिए, सरकार आपकी पुलिस बल आपका है। पाकिस्तान का ड्रग कनेक्शन सामने आए यह कैसे हो गया। दिल्ली गृह मंत्री केंद्रीय गृह मंत्री से सलाह लेने गए हैं।

भाजपा के पास कोई विजन नहीं
भाजपा ने कहा कांग्रेस के पास नहीं है दृष्टिकोण पीसीसी चीफ ने पलटवार किया। कहा- कांग्रेस का दृष्टिकोण एकदम साफ है। लगातार सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। उनके पास कोई विजन नहीं है उनकी लड़ाई बंद कमरों से लेकर मंच तक आ गई है। बहुत जल्दी अब कुश्ती और कबड्डी भी खेलने वाले हैं। आगे कहा- सितंबर तक का समय संगठन सृजन का है। मंडल, सेक्टर सभी में बदलाव करने हैं। इसीलिए अन्य लोग भी इसी संदर्भ में चर्चा करने गए होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story