कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक: जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर हुआ मंथन, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

congress
X

बरमकेला ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता

बरमकेला ब्लॉक कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान आगामी रणनीति को लेकर मंथन हुआ।

देवराज दीपक- बरमकेला। छत्तीसगढ़ के बरमकेला ब्लॉक कांग्रेस पार्टी का एक अहम संगठनात्मक बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में सेक्टर, मंडल और बूथ स्तर के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य संगठन को आधारभूत स्तर से सशक्त करना, आगामी कार्ययोजना तैयार करना और कार्यकर्ताओं को एकजुट कर आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए तैयार करना रहा।

इस विशेष बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी सारंगढ़-बिलाईगढ़ के अध्यक्ष ताराचंद देवांगन, जिला प्रभारी विकास शर्मा और बरमकेला ब्लॉक प्रभारी सूरज तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। तीनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया, उन्हें पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराया और संगठनात्मक मजबूती के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।


कांग्रेस की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाना उद्देश्य - ताराचंद देवांगन
जिलाध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने कहा- संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय और प्रभावशाली बनाने की जरूरत है। कार्यकर्ता ही कांग्रेस की असली ताकत हैं और हमें इस ताकत को जनसेवा व जनसंपर्क के माध्यम से सामने लाना है। आगे कहा- कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना ही हम सभी का उद्देश्य होना चाहिए। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी और बूथ प्रभारियों की नियुक्तियां भी की गईं, जिससे संगठनात्मक ढांचे को और सुदृढ़ किया गया।

जनता से करना होगा सीधा संवाद - विकास शर्मा
जिला प्रभारी विकास शर्मा ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा- प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार जनविरोधी नीतियों पर काम कर रही है। ऐसे समय में कांग्रेस की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। हमें गाँव-गाँव जाकर जनता से सीधा संवाद करना होगा। वहीं ब्लॉक प्रभारी सूरज तिवारी ने कहा- बरमकेला ब्लॉक में कांग्रेस की पकड़ पहले से बेहतर हुई है और हमें इसे और मज़बूत करना है। इसके लिए हर कार्यकर्ता को अपनी भूमिका ईमानदारी से निभानी होगी। बैठक में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी विचार रखे और संगठन की मजबूती को लेकर अपने सुझाव दिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story