कांग्रेस के आंदोलन पर चंद्राकर के सवाल: बोले- देवेंद्र यादव और लखमा की गिरफ्तारी पर क्यों नहीं की गई आर्थिक नाकेबंदी

Ajay Chandrakar
X

 देवेंद्र और लखमा की गिरफ्तारी पर क्यों नहीं की गई आर्थिक नाकेबंदी- चंद्राकर

कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी पर विधायक अजय चंद्राकर ने तंज कसा है। उन्होंने कहा- कांग्रेस एक व्यक्ति विशेष की पार्टी बनकर रह गई है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी पर विधायक अजय चंद्राकर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- कांग्रेस एक व्यक्ति विशेष की पार्टी बनकर रह गई है। कांग्रेस के प्रदर्शन का क्या उद्देश्य है यह आर्थिक नाकेबंदी क्यों और किसके लिए कर रहे हैं। देवेंद्र यादव, कवासी लखमा के लिए आंदोलन क्यों नहीं किया। आगे कहा- नाकेबंदी से साबित हो रहा कांग्रेस व्यक्ति केंद्रित है।

अजय चंद्राकर ने कहा- भूपेश बघेल ने बता दिया कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। उन्होंने खुद को नेता साबित कर दिया जनता के प्रति उनकी कोई जवाबदारी नहीं है। पेड़ कटाई का पूरा जवाब हमने दे दिया है कोई संस्था कार्रवाई विधानसभा की कार्यसूची देखकर नहीं करती। कांग्रेस को किसी विधायक, कार्यकर्ताओं से मतलब नहीं है। नेता प्रतिपक्ष विधायकों के लिए आंदोलन करने में विफल रहे हैं। 5 दिन के सत्र में 3 दिन विपक्ष ने कार्यवाही का बहिष्कार किया

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story