कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी: प्रदेशभर के मुख्य सड़कों पर होगी चक्काजाम की कोशिश

Congress
X

सभी संभागों में आज कांग्रेस आर्थिक नाकेबंदी करेगी 

केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस छत्तीसगढ़ में आर्थिक नाकेबंदी करेगी। इस दौरान प्रदेश के प्रमुख सड़कों को जाम किया जायेगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आज आर्थिक नाकेबंदी करेगी। इस दौरान सभी संभागों में कांग्रेसी करेंगे। प्रमुख सड़कों को जाम किया जायेगा। वहीं रायपुर में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक प्रदर्शन होगा। जबकि बस्तर में PCC चीफ दीपक बैज कमान संभालेंगे। साथ हीनेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत जांजगीर में शामिल होंगे।

दरअसल, केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ आंदोलन होगा। रायपुर जिले में 7 स्थानों पर आर्थिक नाकेबंदी होगी। राम मंदिर वीआईपी रोड, विधानसभा रोड सकरी, सांकरा में दिलबाग ढाबा के पास नाकेबंदी होगी। वहीं अभनपुर में मोहन ढाबा, आरंग में रसनी मुख्य सड़क तिल्दा में दीनदयाल उपाध्याय चौक और खरोरा में आजाद चौक के पास भी चक्काजाम होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story