बैज को विजय शर्मा का जवाब: बोले- कांग्रेसी 'इटली' के आदेश को मानते हैं, राहुल छत्तीसगढ़ आएंगे तो भाजपा को फायदा

Deputy CM Vijay Sharma
X

कांग्रेस अच्छा विपक्ष बन सकते हैं तो बनें- विजय शर्मा

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा - विपक्ष के पास कहने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए वह राजीनीति कर रही है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आदिवासी दिवस पर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है। शर्मा ने कहा- हमारे मुखिया खुद आदिवासी समाज से हैं, उनके नेतृत्व में ही सरकार काम कर रही है। कांग्रेस के पास अब कहने को कुछ नहीं है। उन्होंने एक आदिवासी को सीएम तो बनाया, लेकिन किसी ने स्वीकार नहीं किया। अच्छा विपक्ष बन सकते हैं तो बनें।

डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर तंज कसा है। शर्मा ने कहा- राहुल गांधी के आने से बीजेपी को फायदा होता है। कुछ न कुछ ऐसा जरूर करेंगे जिससे जनता को उम्मीद रहे हैं। राहुल गांधी तर्कहीन बातें करते हैं। भूपेश बघेल जेब में झीरम घाटी के सबूत लेकर घूमते थे। ये बम लेकर घूम रहे हैं, बता नहीं रहे क्या है उसमें।

इटली से आता है आदेश - शर्मा
विजय शर्मा ने कहा- बीजेपी संगठन पर कांग्रेस के सवाल का जवाब है। हमारे संगठन का गठन हो चुका है। यहां बड़ी संख्या और लंबी प्रक्रिया होती है। कांग्रेस में तो चार लोग बैठते हैं और इटली से आदेश आता है, वही आदेश फाइनल माना जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story