भाजपा के सम्मान समारोह पर कांग्रेस का तंज: चंद्राकर बोले- मैंने सम्मान लौटाया नहीं, बल्कि प्रदेश अध्यक्ष को समर्पित किया

Congress
X

 कांग्रेस ने बीजेपी की सम्मान समारोह का विडियो किया जारी

सम्मान समारोह में चंद्राकर के गमछा और सम्मान लौटने पर कांग्रेस ने तंज कसा है। जिस पर चंद्राकर ने पलटवार करते हुए कांग्रेस की हर बात पर राजनीति न करने की नसीहत दी।

रायपुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर बीजेपी पर तंज कसा है। विडियो जारी कर सम्मान समारोह के दौरान चंद्राकर के गमछा और सम्मान लौटने को कांग्रेस ने कलह बताया है। वहीं अजय चंद्राकर ने पलटवार करते हुए कहा कि, मैंने सम्मान लौटाया नहीं बल्कि प्रदेश अध्यक्ष को दिया है। कांग्रेस हर मामले में राजनीति करना बंद करे।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया में दस्यता अभियान सम्मान समारोह एक विडियो भी जारी किया है। जिसमें लिखा- अजय जामवाल और किरण देव को जमकर खरी- खोटी सुनाई और मंच पर ही सम्मान और गमछा लौटा दिया। कभी 3 टके का सवन्नी भी धमका देता था, अब तो मंत्रालय भी नहीं मिला। आगे लिखा- जले में नमक'अजय दाऊ को सदस्यता अभियान का तम्बूरा पकड़ा रहे।

अजय चंद्राकर ने किया पलटवार
कांग्रेस की ओर से जारी वीडियो पर अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है। कहा- कांग्रेस के मित्रों को मैं बताना चाहता हूं,मैंने मंच पर कहा था, मां (भाजपा) की सेवा में कोई सम्मान नहीं होना चाहिए। सम्मान किया भी जा रहा है तो प्रदेश अध्यक्ष किरण देव जी का होना चाहिए। जिसकी प्रेरणा से ये महान लक्ष्य सदस्यता का संगठन ने प्राप्त किया। कांग्रेस इस पर राजनीति न करें। राजनीति करने के लिए कोई और मुद्दा तलाश लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story