जब्त शराब पर चला बुलडोजर: अलग- अलग कार्रवाई के दौरान हुई थी बरामद, इससे पहले भी वाहनों की हुई थी नीलामी

liquor
X

जब्त शराब पर चलाया गया बुलडोजर 

कोरबा जिले के थाना- चौकियों में जब्त देसी- विदेशी शराब पर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया। शराब को अलग- अलग कार्रवाई के तहत बरामद किया गया था।

उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के थाना चौकियों में जब्त देसी- विदेशी महुआ शराब को नष्ट किया गया। पुलिस लाइन में एसपी सिद्धार्थ तिवारी की मौजूदगी में शराब पर बुलडोजर चलाया गया।

मामले में एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि, जिला प्रशासन, पर्यावरण और आबकारी विभाग के समक्ष यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले भी थाना चौकियों में जब्त वाहनों की नीलामी की गई थी।

एक्शन में आबकारी विभाग
वहीं बीते दिनों रायपुर में आबकारी टीम ने किराना दुकान में छापा मारकर एमपी के कई ब्रांड्स सहित 11.25 लीटर विदेशी शराब जब्त किया था। इसके साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया था। आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक श्याम धावडे, कलेक्टर रायपुर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अन्य प्रान्त के अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाहियां जारी हैं। 16 जून को मुखबिर की सूचना पर हांडीपारा रायपुर में एक किराना दुकान में रायपुर के आबकारी टीम के द्वारा छापेमारी कार्रवाई की गई।

इन धाराओं के तहत केस हुआ दर्ज
मौके पर आरोपी कन्हैया लाल लूलिया के किराना दुकान से मध्यप्रदेश की 10 नग ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की, 4 नग रॉयल स्टैग व्हिस्की, 01 नग रॉयल चौलेंज व्हिस्की कुल 15 नग बोतल अवैध मदिरा मात्रा 11.25 बल्क लीटर जब्त की गई थी। वहीं आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story