कलेक्टर ने खुदाई कर परखी गुणवत्ता: 10 करोड़ की सड़क निर्माण परियोजना प्रगति पर, गुणवत्ता से समझौता न करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने खुदाई कर परखी गुणवत्ता
संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में ठाकुर देव चौक से जुनवानी मार्ग तक चल रहे सड़क और नाली निर्माण कार्य का सोमवार 19 मई को कलेक्टर गोपाल वर्मा ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुँचकर निर्माण की गुणवत्ता और प्रगति का गहराई से मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर वर्मा ने बेस ढलाई की खुदाई कर उसकी गुणवत्ता की स्वयं जांच की। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान बेस ढलाई संतोषजनक और मानकों के अनुरूप पाई गई है।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कबीरधाम जिले के ठाकुर देव चौक से जुनवानी मार्ग तक चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। @KabirdhamDist #Chhattisgarhnews #Collectorgopalverma pic.twitter.com/k5tJ8NdXoJ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 19, 2025
गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए — कलेक्टर वर्मा
कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि काम तय समय सीमा में पूर्ण हो, लेकिन गुणवत्ता सर्वोपरि रहे। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने कलेक्टर की सक्रियता की सराहना की और उम्मीद जताई कि सड़क जल्द बनेगी और क्षेत्र में यातायात और व्यापार में सुधार आएगा।
परियोजना की प्रमुख बातें-
ठाकुर देव चौक से जुनवानी रोड तक सड़क निर्माण
लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत
सड़क निर्माण से न्यू बस स्टैंड तक आवागमन होगा आसान
ट्रैफिक का दबाव कम होगा, स्थानीय लोगों को मिलेगा लाभ।
