राज्य स्तरीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन: सीएम साय हुए शामिल, बोले- आगामी विधानसभा सत्र में धर्मांतरण पर विधेयक करेंगे पेश

CM Vishnudeo Sai
X

राज्य स्तरीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में सीएम साय हुए शामिल

रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा- हमारी सरकार मंदिरों के निर्माण और जीर्णोद्धार पर जोर दे रही है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर स्थित शदाणी दरबार पहुंचे हैं। कार्यक्रम में बीजेपी नेता प्रताप जूदेव समेत अन्य नेता मौजूद हैं। वहीं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता भी शामिल हुए हैं। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने संबोधित करते हुए कहा- हमारी सरकार सनातन को मजबूत कर रही है राजिम कुंभ को फिर शुरू किया गया है।

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा- गौ- पालन को बढ़ावा दे रहे हैं साथ ही गौ- वंश की रक्षा के लिए कई बड़े कदम बढ़ाए हैं। सड़कों में मवेशी न रहे इसको लेकर निर्देश दिए है और गौ- शाला का अनुदान बढ़ाया गया है। साय ने आगे कहा- आने वाले विधानसभा सत्र में धर्मांतरण पर विधेयक पेश करेंगे। प्रदेश में मंदिरों के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है। 48 मंदिरों के जीर्णोद्धार की स्वीकृति दिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story